हाइड्रोपोनिक खेती की ट्रेनिंग
- कोई भी बिना ट्रेनिंग या बिना किसी के सिखाए कोई चीज नहीं सीख पाता है।
- अगर आप ट्रेनिंग नहीं लेंगे तो आप बिजनेस के शुरुआत में ही कई गलतियां कर देंगे और जिससे आपको काफी पैसों का नुकसान भी हो सकता है।
- ट्रेनिंग के दौरान आप बहुत कुछ सीखते है जैसे कि ph को कैसे नियंत्रित करना होता है, कैसे पोषक तत्व घोलने है आदि जैसे कई सारी चीज़े होती है।
- हाइड्रोपोनिक खेती अन्य खेती के मुकाबले काफी अलग होती है और इस खेती की काफी सारी बाते और प्रैक्टिकल ज्ञान आपको ट्रेनिंग के बाद ही पता चल पाता है।
भारत में हाइड्रोपोनिक खेती की ट्रेनिंग देने के लिए अलग अलग हिस्सों में काफी सारे टर्निंग सेंटर मौजूद है।
अगर आपको पाने आसपास हाइड्रोपोनिक फॉर्म ढूंढना है और उस फॉर्म पर जाकर देखना है तो आप अपना गूगल मैप खोले और उसमे हाइड्रोपोनिक फॉर्म सर्च करे आपको अपने आसपास कई सारे फॉर्म मिल जाएंगे और उन फॉर्म के फोन नंबर मिल सकते है, तो इस तरीके से आप उनसे बातचीत कर सकते है।
महाराष्ट्र में हाइड्रोपोनिक खेती की ट्रेनिंग –
- हाइड्रोपोनिक फार्मिंग ट्रेनिंग सेंटर – नरायानगांव, जुनार रोड, हापुस बाग, महाराष्ट्र
- शिवराज ग्रीन टेक – 139, पिंपरी चिंचवाड़ रोड, महादेव नगर, भोसारी, पुणे
उत्तर प्रदेश में हाइड्रोपोनिक खेती ट्रेनिंग सेंटर –
- हॉर्टिकल्चर टेक्नोलॉजी संस्था – नॉलेज पार्क 3, ग्रेटर नोएडा, UP 201310
अगर आपको किसी अन्य जगह पर ट्रेनिंग सेंटर ढूंढना है तो आप गूगल की मदद ले सकते है, ये काफी आसान होगा आपको अपने फोन में गूगल खोलना है और “हाइड्रोपोनिक ट्रेनिंग सेंटर आपके एरिया का नाम” लिखकर सर्च करना है।
दोस्तों, मुझे उम्मीद है कि आप भी हाइड्रोपोनिक फार्मिंग के बिजनेस में सफल जरूर हो सकते हो। आपको यह जानकारी कैसी लगी आप मुझे नीचे कमेंट में बता सकते हैं और अगर अभी भी इस बिजनेस से संबंधित आपका कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं ,मैं उत्तर देने की कोशिश जरूर करूंगा। अब आप इस जानकारी को ओर भी लोगों के साथ व्हाट्सएप ग्रुप और फेसबुक पर शेयर कर सकते हैं। धन्यवाद
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें