सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

हाइड्रोपोनिक खेती की ट्रेनिंग -hydrophonic farming traning

 

हाइड्रोपोनिक खेती की ट्रेनिंग 

  • कोई भी बिना ट्रेनिंग या बिना किसी के सिखाए कोई चीज नहीं सीख पाता है।
  • अगर आप ट्रेनिंग नहीं लेंगे तो आप बिजनेस के शुरुआत में ही कई गलतियां कर देंगे और जिससे आपको काफी पैसों का नुकसान भी हो सकता है।
  • ट्रेनिंग के दौरान आप बहुत कुछ सीखते है जैसे कि ph को कैसे नियंत्रित करना होता है, कैसे पोषक तत्व घोलने है आदि जैसे कई सारी चीज़े होती है।
  • हाइड्रोपोनिक खेती अन्य खेती के मुकाबले काफी अलग होती है और इस खेती की काफी सारी बाते और प्रैक्टिकल ज्ञान आपको ट्रेनिंग के बाद ही पता चल पाता है।

भारत में हाइड्रोपोनिक खेती की ट्रेनिंग देने के लिए अलग अलग हिस्सों में काफी सारे टर्निंग सेंटर मौजूद है। 

अगर आपको पाने आसपास हाइड्रोपोनिक फॉर्म ढूंढना है और उस फॉर्म पर जाकर देखना है तो आप अपना गूगल मैप खोले और उसमे हाइड्रोपोनिक फॉर्म सर्च करे आपको अपने आसपास कई सारे फॉर्म मिल जाएंगे और उन फॉर्म के फोन नंबर मिल सकते है, तो इस तरीके से आप उनसे बातचीत कर सकते है।

महाराष्ट्र में हाइड्रोपोनिक खेती की ट्रेनिंग –

  1. हाइड्रोपोनिक फार्मिंग ट्रेनिंग सेंटर – नरायानगांव, जुनार रोड, हापुस बाग, महाराष्ट्र
  2. शिवराज ग्रीन टेक – 139, पिंपरी चिंचवाड़ रोड, महादेव नगर, भोसारी, पुणे

उत्तर प्रदेश में हाइड्रोपोनिक खेती ट्रेनिंग सेंटर –

  1. हॉर्टिकल्चर टेक्नोलॉजी संस्था – नॉलेज पार्क 3, ग्रेटर नोएडा, UP  201310

अगर आपको किसी अन्य जगह पर ट्रेनिंग सेंटर ढूंढना है तो आप गूगल की मदद ले सकते है, ये काफी आसान होगा आपको अपने फोन में गूगल खोलना है और “हाइड्रोपोनिक ट्रेनिंग सेंटर आपके एरिया का नाम” लिखकर सर्च करना है।

दोस्तों, मुझे उम्मीद है कि आप भी हाइड्रोपोनिक फार्मिंग के बिजनेस में सफल जरूर हो सकते हो। आपको यह जानकारी कैसी लगी आप मुझे नीचे कमेंट में बता सकते हैं और अगर अभी भी इस बिजनेस से संबंधित आपका कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं ,मैं उत्तर देने की कोशिश जरूर करूंगा। अब आप इस जानकारी को ओर भी लोगों के साथ व्हाट्सएप ग्रुप और फेसबुक पर शेयर कर सकते हैं। धन्यवाद

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रोपोनिक खेती एक विज्ञानिक दन, और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बाजारी फलों और सब्जियों की उत्पादन में उपयोग होती है।

  हाइड्रोपोनिक खेती एक विज्ञानिक तथा सूचना-पूर्ण खेती पद्धति है, जिसमें पौधों को मिनरल पानी में पोषित किया जाता है, बिना मिट्टी के। यह खेती पद्धति अनुसंधान, औद्योगिक उत्पादन, और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बाजारी फलों और सब्जियों की उत्पादन में उपयोग होती है। यहां हाइड्रोपोनिक खेती के कुछ मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की गई है: नींबूआमण्ड तंतु (pH) का संतुलन: हाइड्रोपोनिक सिस्टम में पानी का pH संतुलन महत्वपूर्ण है। पानी का pH स्तर 5.8 से 6.3 के बीच रखना उचित होता है ताकि पौधों को सही पोषण मिल सके। नियमित जलस्राव: हाइड्रोपोनिक सिस्टम में पौधों को नियमित रूप से पानी की आपूर्ति करना जरूरी है। इसमें समुचित सिराम से पानी पहुंचाने के लिए टाइमर और पंप का उपयोग किया जाता है। उपयुक्त तापमान और आपदा प्रबंधन: अच्छे उच्चतम और न्यूनतम तापमान को बनाए रखने के लिए हाइड्रोपोनिक सिस्टम में सही तापमान बनाए रखना महत्वपूर्ण है। साथ ही, किसी भी आपदा से निपटने की क्षमता रखना भी आवश्यक है। पौधों का सही चयन: हाइड्रोपोनिक सिस्टम में उपयुक्त पौधों का चयन करना अहम है। अनाज की बुआई से पहले पौधों को अच्छे से उगाया जाता ...

हाइड्रोपोनिक खेती में उपयोग होने वाले टूल्स

 आज की इस पोस्ट में जानेंगे हाइड्रोपोनिक खेती में यूज होने वाले अत्याधुनिक औजारों के बारे में