हाइड्रोपोनिक मूल बातें –
हाइड्रोपोनिक फार्मिंग के लिए आपको जगह की जरूरत पड़ती है यह जगह आपकी छत पर भी हो सकती है या फिर आपके खेत या प्लॉट में भी हो सकती है जगह आप अपने अनुसार निर्धारित कर सकते हैं कि आपको कितना बड़ा फार्म लगाना है।
उसके बाद आपको उस जगह को कवर करना होता है जैसे कि आप फोटो में देख सकते हैं।
इस तरीके की फार्मिंग के लिए आपको हमेशा पानी की जरूरत नहीं होती आप फ्रेश पानी का थोड़ा बहुत भंडार अपने फार्म पर रख सकते हैं। इसमें वहीं पानी बार-बार पौधों की जड़ों के नीचे से घूमता रहता है।
पानी में घोलने के लिए पोषक तत्वों की जरूरत पड़ती है क्योंकि पौधे सिर्फ पानी की वजह से ही जिंदा नहीं रह सकते उन्हें कुछ पोषक तत्वों की भी जरूरत होती है जोकि सामान्यतः पौधों मिट्टी से लेते हैं क्योंकि इसमें मिट्टी नहीं होती सिर्फ पानी होता है तो वह सारे पोषक तत्व आपको अलग से पानी में घोलने होते हैं और वही बार-बार पौधों की जड़ों के नीचे से घूमते रहते हैं।
इसमें एक मोटर की भी जरूरत होती है जो पानी को प्रेशर देती है जिससे वह पानी पौधों की जड़ों के नीचे से बहता रहता है।
हाइड्रोपोनिक आपको बिजली की जरूरत हर समय पड़ती है इसके लिए आप चाहें तो अपने फार्म पर इनवर्टर बैटरी रख सकते हैं ,सोलर पैनल लगा सकते हैं क्योंकि बिजली कभी भी जा सकती है और जब भी बिजली जाती है तब पौधों में पानी की सप्लाई बंद हो जाती है जिससे पौधे मर भी सकते हैं।
फार्म में एग्जॉस्ट फैन का होना बहुत जरूरी है जिससे कि हम तापमान को नियंत्रित कर सकते हैं और पौधों को एक अनुकूल मौसम प्रदान कर सकते हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें