सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

हाइड्रोपोनिक खेती एक विज्ञानिक दन, और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बाजारी फलों और सब्जियों की उत्पादन में उपयोग होती है।

 हाइड्रोपोनिक खेती एक विज्ञानिक तथा सूचना-पूर्ण खेती पद्धति है, जिसमें पौधों को मिनरल पानी में पोषित किया जाता है, बिना मिट्टी के। यह खेती पद्धति अनुसंधान, औद्योगिक उत्पादन, और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बाजारी फलों और सब्जियों की उत्पादन में उपयोग होती है। यहां हाइड्रोपोनिक खेती के कुछ मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की गई है:

  1. नींबूआमण्ड तंतु (pH) का संतुलन:

    • हाइड्रोपोनिक सिस्टम में पानी का pH संतुलन महत्वपूर्ण है। पानी का pH स्तर 5.8 से 6.3 के बीच रखना उचित होता है ताकि पौधों को सही पोषण मिल सके।
  2. नियमित जलस्राव:

    • हाइड्रोपोनिक सिस्टम में पौधों को नियमित रूप से पानी की आपूर्ति करना जरूरी है। इसमें समुचित सिराम से पानी पहुंचाने के लिए टाइमर और पंप का उपयोग किया जाता है।
  3. उपयुक्त तापमान और आपदा प्रबंधन:

    • अच्छे उच्चतम और न्यूनतम तापमान को बनाए रखने के लिए हाइड्रोपोनिक सिस्टम में सही तापमान बनाए रखना महत्वपूर्ण है। साथ ही, किसी भी आपदा से निपटने की क्षमता रखना भी आवश्यक है।
  4. पौधों का सही चयन:

    • हाइड्रोपोनिक सिस्टम में उपयुक्त पौधों का चयन करना अहम है। अनाज की बुआई से पहले पौधों को अच्छे से उगाया जाता है।
  5. पोषण देने का तरीका:

    • हाइड्रोपोनिक सिस्टम में पोषण के लिए सही मिश्रण का चयन करना और इसे नियमित रूप से प्रदान करना महत्वपूर्ण है।
  6. सब्जी और फलों का विकास:

    • पूरे सिस्टम को मॉनिटर करना, सब्जियों और फलों के उत्पादन के लिए विकास की अवस्था को समझना महत्वपूर्ण है।
  7. ऊर्जा और जल संरक्षण:

    • हाइड्रोपोनिक खेती में ऊर्जा और जल संरक्षण का ध्यान रखना भी आवश्यक है। सबूत, सौर ऊर्जा, और ऊर्जा संरक्षण उपायों का उपयोग करना शुद्धता और अधिकतम उत्पादन की दिशा में मदद कर सकता है।

हाइड्रोपोनिक खेती में यह सब उपाय साथ मिलकर एक अद्भुत तरीके से फलों और स

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रोपोनिक खेती की ट्रेनिंग -hydrophonic farming traning

  हाइड्रोपोनिक खेती की ट्रेनिंग  कोई भी बिना ट्रेनिंग या बिना किसी के सिखाए कोई चीज नहीं सीख पाता है। अगर आप ट्रेनिंग नहीं लेंगे तो आप बिजनेस के शुरुआत में ही कई गलतियां कर देंगे और जिससे आपको काफी पैसों का नुकसान भी हो सकता है। ट्रेनिंग के दौरान आप बहुत कुछ सीखते है जैसे कि ph को कैसे नियंत्रित करना होता है, कैसे पोषक तत्व घोलने है आदि जैसे कई सारी चीज़े होती है। हाइड्रोपोनिक खेती अन्य खेती के मुकाबले काफी अलग होती है और इस खेती की काफी सारी बाते और प्रैक्टिकल ज्ञान आपको ट्रेनिंग के बाद ही पता चल पाता है। भारत में  हाइड्रोपोनिक खेती की ट्रेनिंग  देने के लिए अलग अलग हिस्सों में काफी सारे टर्निंग सेंटर मौजूद है।  अगर आपको पाने आसपास हाइड्रोपोनिक फॉर्म ढूंढना है और उस फॉर्म पर जाकर देखना है तो आप अपना गूगल मैप खोले और उसमे हाइड्रोपोनिक फॉर्म सर्च करे आपको अपने आसपास कई सारे फॉर्म मिल जाएंगे और उन फॉर्म के फोन नंबर मिल सकते है, तो इस तरीके से आप उनसे बातचीत कर सकते है। महाराष्ट्र में हाइड्रोपोनिक खेती की ट्रेनिंग – हाइड्रोपोनिक फार्मिंग ट्रेनिंग सेंटर – नरायानगांव,...

बिना मिट्टी के सब्जी उगाने का तरीका hydro phonic farming bina mitti ke sabjiya kese uagaye

मिट्टी नहीं, अब पानी में तैयार होंगी सब्जियां हीदरोफोनिक फ़ार्मिंग  इसमें किसी तरह के कीटनाशक या खाद डालने की जरूरत नहीं होती। इन्हें घर के अंदर एक कोने या टैरेस पर उगा सकते हैं। खास बात यह है कि इस विधि से सब्जियों को किसी तरह की बीमारी नहीं लगती है। जमीन के मुकाबले इसकी पैदावार कई गुना अधिक रहती है।   कमरतोड़ मेहनत की भी जरूरत नहीं है। बागवानी एवं उद्यानिकी विवि नौणी सोलन और कृषि केंद्र इस विधि के प्रति किसानों को जागरूक कर रहे हैं। हाइड्रो पोनिक विधि पर काम करने वाले वैज्ञानिक अनु बुटानी के मुताबिक इस विधि पर कई सफल शोध किए जा चुके हैं। किसान ही नहीं, शहरों में बहुमंजिला इमारतों में रहने वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं। उत्तर भारत में इस विधि का प्रचलन बढ़ रहा है। नौणी विवि के निदेशक विस्तार एवं प्रचार डॉ. विजय सिंह ठाकुर ने बताया कि हॉइड्रो पोनिक विधि से बड़े पैमाने पर खेती करना थोड़ा मुश्किल है। शहरों और जहां जमीन कम है, वहां इस विधि को अपना सकते हैं। यह है हाइड्रो पोनिक विधि पानी का मिश्रण बनाने के लिए जैविक न्यूट्रियंट्स डाले जाते हैं। सब्जियों को इससे तेरह तरह के पो...

hydroponics market in india हयडरोफोनिक मार्केट इन इंडिया

मार्केट – hydrophonic   सब्जी की जरूरत हर दिन हर घर को पड़ती है। तो सब्जी बेचने में कोई दिक्कत नहीं होती है।    सब्जियों की सप्लाई आप अपने नजदीकी रेस्टोरेंट में कर सकते हैं या फिर नजदीकी मंडी में भी भेज सकते हैं। इस प्रकार के बिजनेस में आप सब्जी की अपनी खुद की ब्रांड भी बना सकते हैं जिससे सब्जी को आप अपने फार्म पर ही स्टोर बनाकर लोगों को सीधा बेच सकते हैं जिससे आपको काफी ज्यादा मुनाफा मिल सकता है। अगर आप शहर में रहते हैं तो आप अपने घर में या फिर घर की छत पर इस बिजनेस को करके अपनी खुद की कॉलोनी में सब्जी की सप्लाई कर सकते हैं ताकि लोगों को सब्जी लाने के लिए मंडी ना जाना पड़े।    हाइड्रोपोनिक फॉर्म में आप साल के 12 महीने खेती कर सकते हैं जिससे कि आपको साल भर मुनाफा मिलता रहता है।   इसमें बाहर का मौसम कोई मायने नहीं रहता चाहे मौसम कैसा भी हो आप की फसल जरूर उगती है। एक बार जब आप  हाइड्रोपोनिक फार्मिंग  करने लगते हैं और आपका फार्म बड़ा हो जाता है तब आप ना सिर्फ सब्जियां भेज कर मुनाफा कमाते हैं बल्कि आप दूसरों को ट्रेनिंग भी दे सकते ...